Gold Rate Today : भारत में सोने के बढ़ते दाम इन दिनों आसमान छूने लगे हैं। हर दिन सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है। अक्षय तृतीया के मौके पर भारत में सोने के दाम में 950 रुपए की तेजी देखने को मिली। जिस वजह से सोना 73000 प्रति दस ग्राम के पार जा पहुँचा।
देशभर में 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना गया है। सोने के बढे दाम की वजह भी अक्षय तृतीया ही है। अक्षय तृतीया के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में 24 Carat सोने का दाम 73,510 रुपए प्रति 10 ग्राम था और वहीं चांदी 87,000 रुपए प्रति किलो थी
चार महानगर में सोने का दाम
1. दिल्ली – सोना (73,510)। चांदी (87,000)
2. मुंबई – सोना (73,360)। चांदी (87,000)
3. चेन्नई – सोना (73,640)। चांदी (90,500)
4. कोलकाता – सोना (73,360)। चांदी (87,000)`